Breaking News
Oplus_0

सिद्धि विनायक मंदिर में रामायण पाठ का हुआ आयोजन, भक्तिमय बना माहौल

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के लिंक रोड स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर के स्थापना दिवस पर श्री रामचरित मानस का पाठ किया गया। दो दिनों तक चले इस रामायण पाठ में दूर दूर से आए भक्तों ने हिस्सा लिया और भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भजन संध्या सहित भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

लिंक रोड में कनौली स्थित सिद्धि विनायक श्री गणेश मन्दिर में अत्यन्त भव्यता, भक्ति भाव, एकता, त्याग, समर्पण व सहयोग की भावना से शान्ति पूर्ण तरीके से श्री रामचरित मानस का पाठ किया गया। हारमोनियम, तबला और मंजीरे की गूंज सहित श्री रामचरित मानस के दोहों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।

पहले दिन पूजा अर्चना के बाद श्री राम चरित मानस पाठ प्रारंभ किया गया। रात भर भक्तों ने भक्ति भाव से संगीत मय रामायण का गायन किया। दूसरे दिन शाम हो रामायण संपन्न होने के बाद हवन यज्ञ किया गया। शाम को भजन संध्या का आयोजन में दूर दूर से आए भक्तों ने अनेक भजनो का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान रामायण में शंकर दत्त भट्ट, कैलाश तिवारी, संजय भट्ट, केडी भट्ट, ज्ञान प्रकाश जोशी, संजय कांडपाल, हेम तिवारी, सुमन सनवाल, पूरन कांडपाल, नीरज लोहनी, अनिल सनवाल, मुकेश जोशी, महेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …