Breaking News

पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद अल्मोड़ा पहुंचे लक्ष्य, हुआ जोरदार स्वागत, PM मोदी को लेकर कही यह बड़ी बात

 

अल्मोड़ा: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में शानदार प्रदर्शन करने व पीएम मोदी से मिलने के बाद पहली बार गृह नगर अल्मोड़ा पहुंचे। अल्मोड़ा पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उनके कोच व पिता डी के सेन तथा माता निर्मला सेन भी मौजूद रहीं।

 

लक्ष्य के अल्मोड़ा पहुंचने को लेकर लोग खासतौर पर युवा खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आए। आरसीएम मॉल के पास महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सज धज कर लक्ष्य का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रधान डाकघर के पास फूल माला पहनाकर लक्ष्य का अभिनंदन किया।

 

 

भारतीय बैडमिंटन के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Indian badminton star Lakshya Sen) के स्वागत व सम्मान के लिए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा शिखर होटल सभागार में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में मौजूद खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, खेल प्रेमियों समेत कई लोगों ने लक्ष्य की अगवानी की। इस दौरान लोगों ने कहा कि लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले भारतीय खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से प्रदेश व अल्मोड़ा जिले का नाम रोशन किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 के 7वें दिन भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाकर इतिहास रचा था।

 

पीएम मोदी करते हैं काफी मोटिवेट

लक्ष्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेरिस ओलंपिक से उन्हें काफी कुछ सीखने का मिला हैं। उसी सीख से वह आगे आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। लक्ष्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) काफी प्रोत्साहित करते हैं। ओलपिंक में प्रतिभाग करने से पहले व बाद में पीएम मोदी ने काफी मोटिवेट किया। लक्ष्य ने कहा कि वे जब भी गृह नगर पहुंचते है तो यहां पर उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिलता है।

 

कई सफलताएं हैं लक्ष्य के नाम

लक्ष्य 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष बैडमिंटन एकल में स्वर्ण पदक विजेता है। इसके अलावा उन्होंने बैंकॉक में 2016 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में एकल वर्ग में कांस्य पदक, जकार्ता में 2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में एकल वर्ग में स्वर्ण पदक, ब्यूनस आयर्स में 2018 युवा ओलंपिक खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक, मनीला में 2020 एशिया टीम चैंपियनशिप में पुरुष टीम के साथ कांस्य पदक, 2021 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में पुरुष एकल में कांस्य पदक, 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक, बैंकॉक में 2022 थॉमस कप में पुरुष टीम के साथ स्वर्ण पदक, एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक, 2022 में पुरुष एकल में इंडिया ओपन तथा 2023 में पुरुष एकल में कनाडा ओपन जीता।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

स्वागत कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी देवेंद्र पींचा, उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी, जेएमएस फर्त्याल, सुरेश कर्नाटक, राम अवतार, हरीश अधिकारी, नंदन सिंह, कमल गुप्ता, नंदन बिष्ट, डॉ. अखिलेश, मुकेश सामंत, डीके जोशी, जगदीश वर्मा, सुरेंद्र सिंह भंडारी, विजय प्रताप सिंह, राजेश सिंह बिष्ट, सौरभ रावत, मनोज सनवाल, सवित जनोटी, भूमिका भंडारी, एसबीआई के कमल छावड़ा, एम सी कांडपाल, महेश नयाल, हेम तिवारी, विनीत बिष्ट, रवि रौतेला, ललित लटवाल, शोभा जोशी, शेखर लखचौरा, हीरा कनवाल, डॉ. कुसुमलता, अमरनाथ सिंह समेत कई खेलप्रेमी व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

सांस्कृतिक नगरी में बारिश पर भारी आस्था, जयकारें के साथ निकली मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा, महिलाएं हुई भावुक

अल्मोड़ा। मां नंदा-सुनंदा के जय घोष के साथ शुक्रवार को नगर में मां नंदा सुनंदा …