Breaking News

Good news:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा ब्लड बैंक… ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स की भी मिलेगी सुविधा

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के अधीन बेस अस्पताल में जल्द ब्लड बैंक शुरू होने की उम्मीद है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर ब्लड बैंक संचालित करने का दावा किया है। लाइसेंस मिलने के बाद अब कालेज प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट चुका है। चिकित्सकों ने बताया कि रक्तकोष में सभी तरीके के उपकरण पहले से ही स्थापित हैं। यहां अब कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट से प्लाज्मा, आरबीसी, प्लेटलेट्स आदि भी मरीजों को मिल सकेगा।

गुरुवार को बेस अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दास गुप्ता, रक्तकोष प्रभारी डा. आशीष जैन और अन्य चिकित्सकों ने पत्रकार वार्ता की। रक्तकोष प्रभारी ने बताया कि मेडिकल कालेज को बीते दिन भारत सरकार के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) से ब्लड बैंक संचालन का लाइसेंस मिल चुका है। अब कालेज में अगले सप्ताह समारोह पूर्वक ब्लड बैंक का शुभारंभ किया जाएगा।

चिकित्सकों ने बताया कि कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट में ब्लड में से उसके प्लाज्मा, आरबीसी, प्लेटलेट्स को पृथक कर जरूरतमंद मरीजों को दिया जा सकेगा। यानी कि एक यूनिट ब्लड तीन लोगों दे सकेंगे। अब तक कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में यह सुविधा नहीं है। मरीजों को इन सब के लिए हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ती है। लेकिन अब यहां ही सुविधा मिल सकेगी।

चिकित्सकों ने बताया कि हर अगले सप्ताह तक ब्लड बैंक संचालन को सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करवाने को उन्हें जागरूक किया जाएगा।

पत्रकार वार्ता में डा. अमित सिंह, डा. अनिल पांडे, डॉ. आयुषी आदि मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …