Breaking News
loksabha election
loksabha election

Loksabha Elections 2024: उत्तराखंड में 83 लाख से अधिक वोटर्स तय करेंगे 55 प्रत्याशियों का भाग्य, पांचों सीट पर मतदान आज, जानिए ये महत्वपूर्ण बातें

देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज मतदान होना है। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के 11729 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। साथ ही सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों को अच्छे से अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तराखंड में बनाए गए 11729 बूथ

प्रदेश में कुल 11729 बूथ हैं। जिसके लिए करीब 15000 पोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं। हर पोलिंग पार्टी में चार लोग शामिल होते हैं। यानी करीब 55000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई हैं। इसके अलावा चुनाव में 65 कंपनी सीएपीएफ, 20 कंपनी पीएसी और 15000 होमगार्ड की तैनाती की गई हैं। इन सभी होमगार्ड में से 9000 होमगार्ड उत्तर प्रदेश, 2000 होमगार्ड हिमाचल प्रदेश, 2000 दिल्ली और 2000 हरियाणा से मिले हैं।

प्रदेश में 283 शैडो एरिया चिन्हित किए गए हैं। इसके बाद उस क्षेत्रों में कम्युनिकेशन के लिए रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन की व्यवस्था की गई है।

चुनावीं रण में 55 प्रत्याशी

उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट, हरिद्वार लोकसभा सीट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावीं रण में हैं।

वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं

चुनाव के दौरान निजी वाहनों की आवाजाही भी जारी रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले निजी वाहनों को चेकिंग से गुजरना होगा। अन्य किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

विवाह कार्यों पर कोई रोक नहीं, अस्पताल खुले रहेंगे

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, परिवहन विभाग यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करता रहेगा। किसी भी आम नागरिक के लिए यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। विवाह कार्यों में लगे वाहनों पर भी प्रतिबंध नहीं होगा। सभी राजकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सीएचसी को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों पेयजल, विद्युत, आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग भी सभी व्यवस्थाएं 24 घंटे संचालित करते रहेंगे, ताकि मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।

लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता

कुल मतदाता-83,37,914
महिला मतदाता-40,20,038
पुरुष मतदाता-43,17,579
ट्रांसजेंडर मतदाता-297
सर्विस मतदाता-93,187
फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
दिव्यांग मतदाता-80,335
कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …