Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: नशे की लत, पैसों का लालच… स्मैक तस्करी में 22 साल का युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा: पर्वतीय जिलों में नशा तस्करी का कारोबार अब तेजी से पैर पसार रहा है। युवा अवैध मादक व नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हो रहे हैं। मास्टरमाइंड युवाओं को पैसो का लालच व नशे की लत लगाकर तस्करी के जाल में फंसा रहे हैं। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने अवैध स्मैक की तस्करी में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की उम्र 22 साल है। आरोपी के पास से बरामद स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिवस कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से करीब 1.5 किमी आगे एक युवक को चेकिंग के लिए रोका। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव बिष्ट उर्फ गोलू (22 वर्ष) पुत्र बलवंत बिष्ट बताया। आरोपी ग्राम गरगूंठ, पो.आ हवालबाग, थाना व जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है।

युवक की चेकिंग करने पर उसके कब्जे से 5.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस बरामद स्मैक की कीमत 1 लाख 75 हजार 200 रुपये आंक रही है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाई जा रही है। सभी थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ, एसओजी टीम को नशा तस्करों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी धारानौला एसआई दिनेश परिहार व एसओजी से कांस्टेबल राकेश भट्ट व विरेंद्र सिंह बिष्ट शामिल थे।

 

 

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …