अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से दहशत का माहौल है। ताजा मामला नगर के गोपालधारा क्षेत्र का है। जहां गुलदार ने आवारा कुत्ते के तीन पिल्लों को अपना शिकार बना डाला। वही, आयकर भवन के पास गुलदार ने एक बछिया पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। गुलदार के आतंक की बढ़ती घटनाओं से लोग खौफजदा है।
घटना बीते 29 मई तड़के की है। गोपालधारा बांसभिड़ा में गुलदार आवारा कुत्ते के पिल्ले को मुंह में दबाकर उठा ले गया। कुछ देर बाद गुलदार फिर से शिकार की तलाश में वहां पहुंचता है और इस बार कुत्ते के दूसरे पिल्ले को उठा ले जाता है। कुत्ते का पिल्ला सामने खड़ी मौत से खुद को बचाने की कोशिश तो करता है लेकिन कुछ ही देर में वह गुलदार के समाने ढेर हो जाता है। कुछ ही घंटो के अंतराल में गुलदार ने एक के बाद एक कुत्ते के तीन पिल्लों को अपना निवाला बना डाला।
गुलदार के आतंक की यह पूरी घटना स्थानीय निवासी मनोज सनवाल के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। कुछ समय पहले भी इस जगह पर गुलदार के आवासीय परिसर में घुसने का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।
गुलदार ने बछिया पर हमला कर किया जख्मी
नगर क्षेत्र में गुलदार के आतंक का एक और मामला सामने आया है। गोपालधारा निवासी मनोज सनवाल ने बताया कि शुक्रवार यानि आज सुबह वह अपने बेटे के साथ मार्निंग वॉक पर जा रहे थे। ढूंगाधारा से आगे आयकर भवन के पास गुलदार के हमले में घायल लहुलूहान हालत में एक बछिया बुरी तरह तड़प रही थी। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी आपदा विभाग को दी। जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। चिकित्सकों द्वारा घायल बछिया का जरूरी उपचार किया। जिसके बाद नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा घायल बछिया को रेस्क्यू कर पशुप्रेमी कामिनी कश्यप के शेटलर होम भेजा।
पिंजरा लगाने की मांग
मनोज सनवाल ने ने बताया कि गोपालधारा समेत नगर के कई इलाकों में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। पूर्व में इसकी मौखिक व लिखित शिकायत वन महकमे से की गई। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि जिस तरह गुलदार का आतंक बढ़ रहा है उससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने विभाग से मामले का तत्काल संज्ञान लेकर गोपालधारा में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।