Breaking News
Oplus_0

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, सभी ग्रुपों में जीते पदक

अल्मोड़ा: देहरादून में आयोजित योनेक्स सनराइज 22वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने सभी ग्रुपों में पदक प्राप्त किए हैं।

24 से 28 जुलाई तक हुई इस प्रतियोगिता में मैन डबल्स में ध्रुव रावत व शशांक क्षेत्री विजेता रहे, जबकि चयनित जोशी व सोहेल अहमद उपविजेता रहे। मिक्स डबल्स में ध्रुव रावत व मनसा रावत विजेता, महिला डबल्स में मनसा रावत और गायत्री रावत विजेता, महिला डबल्स में स्नेहा रजवार और उन्नति बिष्ट उपविजेता रहीं। वही, अंडर 19 मिक्स डबल्स में सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत उप विजेता रहे।

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अल्मोड़ा का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को अल्मोड़ा बैडमिंटन ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। नगर आगमन पर सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को अल्मोड़ा स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा।

जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, उप सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डी के जोशी, सुरेश कर्नाटक, जे एस फर्त्याल, डॉ. नंदन बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, अरविंद जोशी, हरीश अधिकारी, एम सी जोशी, योगेश उपाध्याय, विजय प्रताप सिंह, अमरनाथ रजवार, हरीश भंडारी समेत अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डी के सेन, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी व कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल आदि ने बधाई प्रेषित की है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
02:34