अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय से लेकर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत दयनीय है। चौखुटिया विकासखंड के रामपुर कुनीगाड़ मोटर मार्ग को ग्रामीण लंबे समय से दुरस्त करने की मांग कर रहे है। लेकिन प्रशासन व विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आक्रोशित महिलाओं ने बच्चों के साथ लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड रानीखेत के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
महिला मंगल दल टटलगांव की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कई महिलाओं, बच्चों समेत अन्य ग्रामीणों ने भागीदारी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रामपुर कुनीगाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर एक में रेवाडी पीपल पेड़ के नीचे डामर उखड़ चुका है। लंबे समय बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
महिलाओं ने कहा कि डामर उखड़ जाने की वजह से पैदल राहगीरों, स्कूल आने जाने नौनिहालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दोपहिया वाहनों की दुर्घटना हो रही है, जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं तथा सड़क का पानी आवासीय मकानों में घुस रहा है। ग्रामीणों के कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है।
महिलाओं ने कहा कि विभागीय उदासीनता कभी भी लोगों की जान पर भारी पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द डामरीकरण नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व विभाग की होगी।