अल्मोड़ा। बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस विरोध में उतर आई है। विधायक मनोज तिवारी ने गृह मंत्री अमित साह द्वारा डॉ आंबेडकर पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की एकता, अखंडता की संरचना पर कुठाराघात व उसे कमजोर करने का काम कर रही है।
सोमवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा, गृह मंत्री अमित साह ने भीमराव आंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिसके लिए उन्हें पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अमित साह ने डॉ आंबेडकर का अपमान कर संघ और भाजपा की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी है। कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्यवाही ठप रखी। यही नहीं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों से धक्का मुक्की की गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
विधायक तिवारी ने कहा कि जब तक अमित साह इस्तीफा नहीं देते और माफी नहीं मांगते कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन भी करेगी।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।