Breaking News

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार पहाड़ दरक रहा है। बार-बार हो रहे लैंडस्लाइड से एनएच का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि मंगलवार को इस मार्ग में बड़े व भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।

क्वारब के पास नदी की ओर से सड़क का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है। मंगलवार को पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर एनएच पर गिर गया। साथ ही दीवार क्षतिग्रस्त होने से सड़क का एक हिस्सा धंस गया है। जिसके बाद बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। जिस कारण पहाड़ से मैदान व मैदान से पहाड़ आने वाले बस, ट्रक समेत अन्य बड़े वाहनों की क्वारब मार्ग से आवाजाही नहीं हो पाई। ये स्थिति आगे भी बरकरार रह सकती है। हालांकि, एनएच के अधिकारी अगले दो तीन दिन में क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत कर व्यवस्था पूर्व की तरह करने का दावा कर रहे है। लेकिन पहाड़ी से रूक रूक कर हो रहे लैंडस्लाइड के बीच कार्य करना आसान नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि क्वारब का डेंजर जोन लोगों के लिए लंबे समय से मुसीबत का सबब बना हुआ है। लोगों का कहना है कि गृह जनपद होने के बाद भी केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व स्थायीन सांसद अजय टम्टा इतने गंभीर विषय पर सक्रियता नहीं दिखा रहे है। मंत्री व विभागीय अधिकारी निरीक्षण कर खानापूर्ति करने का काम रहे हैं। पिछले चार माह से जनता परेशान है लेकिन कोई सुधलेवा नहीं है। वही, प्रशासन ने पूर्व में आदेश जारी कर 26 दिसंबर तक रात्रि में एनएच में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है।

एनएच रानीखेत खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने दावा करते हुए कहा कि टीएचडीसी जनवरी अंतिम सप्ताह तक पहाड़ी के ट्रीटमेंट की डीपीआर तैयार कर एनएच को सौंपेगी। जबकि नदी वाले हिस्से बेसमेंट की ओर निर्माण कार्य के लिए कुछ दिन बाद टेंडर खोल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि काकड़ीघाट चौसली मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर उपयोग में लाने के लिए 9.8 करोड़ की डीपीआर तैयार कर विभागीय उच्चधिकारियों को भेजी गई है। जिसमें उच्चाधिकारियों के स्तर से निर्णय होना बाकी है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
00:13