अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड प्रेस क्लब भवन में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय मौजूद रहे। डीएम ने प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण भी किया। और भवन के अवशेष कार्यों के लिए पांच लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम पांडेय ने कहा कि पत्रकार हमेशा शासन, प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करते हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में और विकास कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने में प्रेस का महत्वपूर्ण योगदान है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी और संचालन प्रेस क्लब सचिव रमेश जोशी ने किया। इस मौके पर पर प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुंदर कुमार भी मौजूद रहे।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर जताया आक्रोश
अल्मोड़ा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या पर प्रेस क्लब भवन में
आयोजित की गई। वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी ने कहा, एक ठेकेदार व उसके कुछ लोगों द्वारा एक जमीनी पत्रकार की नृशंस हत्या कर दी गई। यह लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर तमाम अभाव के बावजूद पत्रकार सच को जनता के सामने लाने का जोखिम लेता है। लेकिन सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और कल्याण के प्रति उदासीन रहती है। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 जनवरी को प्रेस क्लब के तत्वावधान में शिखर तिराहा स्थित नगर निगम पार्किंग से चौघानपाटा तक विरोध मार्च निकाला जाएगा।
बैठक में कंचना तिवारी, कपिल मल्होत्रा, अनिल सनवाल, अशोक पांडे, जगदीश जोशी, हर्षवर्धन पांडे, शिवराज कपकोटी, अमित उप्रेती, संजय भट्ट, दिनेश भट्ट, नसीम अहमद, एमडी खान, शिवेंद्र गोस्वामी, वेद प्रकाश बिनवाल, हरीश भंडारी, किशन जोशी, राजेश शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।