अल्मोड़ा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा ने दिल्ली विस चुनाव में भाजपा को मिले जनादेश को बड़ी जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने का मन पहले ही बना चुकी थी। लोग अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों को समझ चुके थें।
मीडिया को दिए बयान में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने दस सालों तक दिल्ली के लोगों को ठगने का काम किया। इस बार जनता झूठे वादों में नहीं फंसी। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर भाजपा को भारी बहुमत देकर डबल इंजन की सरकार बनाई है। और इस हार के साथ ही आप पार्टी का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा।
मंत्री ने कहा कि वें खुद दिल्ली की सात से आठ विस सीटों पर प्रचार के लिए गए। कई बस्तियों में निर्धन लोग पानी खरीद कर पी रहे थे। वहां हर व्यक्ति राष्ट्रवाद के साथ खड़ा होना चाहता था। उन्होंने कहा कि यह जीत दिल्ली में भाजपा सरकार के समग्र विकास की नीति और गरीब कल्याण की योजनाओं को लागू करने का संकल्प तथा संगठन की कार्यशैली तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रतिफल है।