अल्मोड़ा। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा जिले के विकास व अन्य कई समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
भाजपा नेता कुंदन लटवाल ने सर्वप्रथम भू-कानून विधेयक के विधानसभा में पारित होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। और सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संतुलन और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त भू-कानून नितांत आवश्यक था। इसके साथ 38वें राष्ट्रीय खेल के सफल समापन और निकाय चुनाव में सीएम के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत को लेकर सीएम को बधाई दी।
कुंदन लटवाल ने सीएम को जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार हो रहा है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से काफी सुदृढ़ हुई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का आमजनमानस को भरपूर लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ और सुधार को लेकर सीएम से अपने स्तर से उचित कार्यवाही किए जाने और विभागों को निर्देशित किए जाने का भी अनुरोध किया है।
अल्मोड़ा में एनएच-109 के 73 किमी से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कालेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य के लिए 830.52 लाख की वित्तीय स्वीकृति देने पर कुंदन लटवाल ने सीएम धामी का आभार जताया है।
इस दौरान कुंदन लटवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर दौरे के बाद वहां श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे की जानकारी सीएम धामी को दी। कहा कि प्रधानमंत्री के जागेश्वर धाम आने के बाद से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। जिससे जागेश्वर व आस पास के इलाकों में लोग काफी खुश है।