Breaking News
Oplus_131072

गेवाड़ घाटी के प्रसिद्ध अग्नेरी मंदिर पहुंचे CM धामी, क्षेत्र के लिए की ये घोषणाएं, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। गेवाड़ घाटी की ऐतिहासिक धरती में बसा प्रसिद्ध अगनेरी मंदिर में चैत्राष्टमी मेले की धूम मची है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चौखुटिया पहुंचकर मेले में प्रतिभाग किया और पूजा अर्चना कर मां अग्नेरी का आशीर्वाद लिया। सीएम ने मंच से मेले के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यह मेला केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है बल्कि हमारी लोककला, संस्कृति और और हमारी परम्पराओं को संजोने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागृति फैलाने का एक सशक्त मंच बन चुका है।

सरकार में हुए कार्यों को गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा सबसे पहले यूसीसी कानून बनाने का गौरव उत्तराखण्ड राज्य ने पाया है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार अनेक नवाचारों को आगे बढ़ा रही है। पीएमजीएसवाई से इस क्षेत्र की 28 सड़कें स्वीकृत हुई है जो आने वाले समय में विकास के लिए मील का पत्थन साबित होंगी।

सीएम ने कहा कि चारधाम के अंदर विकास के नये आयाम स्थापित किए जा रहे है तथा मानसखण्ड मंदिरमाला मिशन के तहत एक सर्किट बनाकर उनका नव निर्माण एवं पुनःनिर्माण किया जा रहा है। मंदिरमाला मिशन से कुमाऊं धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित होगा। सीएम ने कहा आने वाले समय में भैरवनाथ मन्दिर नवागाड़ी, भैरव मन्दिर पाण्डुखाल, मां नन्दादेवी कोटियाताल को भी धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा। सीएम ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं कार्य विस्तार के लिए सरकारी सहायता के चेक सौंपे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने वर्तमान में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं राज्य के हित में लिए जा रहे निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट किया तथा उन्हें बधाई दी। क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का जिक्र किया तथा सीएम से क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विशेष ध्यान आकर्षित करने की मांग की।

यहां रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, दर्जाधारी राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, गंगा बिष्ट, अनिल साही, किरण बिष्ट, रेवती देवी, मेला समिति अध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, दयाल सिंह, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

सीएम ने क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की

अल्मोड़ा। इस मौके पर सीएम द्वारा कई घोषणाएं की गई। जिसमें आगामी सत्र से चौखुटिया महाविद्यालय में स्नाकोत्तर स्तर पर प्रथम चरण में अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विषय की कक्षायें तथा स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय की कक्षायें शुरू करने, क्षेत्र के प्राकृतिक स्रोतों को पुर्नजीवित करने की वैज्ञानिक कार्य योजना बनाने, गगास नदी में आवश्यकतानुसार छोटे चैकडैमों का निर्माण, ज्योलीकोट, चौखुटिया, कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य करने, सीएचसी चौखुटिया की क्षमता 30 बैड से बढ़ाकर 50 बैड करने व डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराने, अगनेरी मन्दिर के बाहर रामगंगा नदी के दोनों ओर तटबन्धों का निर्माण करने, जीआईसी द्वाराहाट का नाम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी डॉ. इंदर लाल साह के नाम पर करने, रामगढ़-कुनीगाढ मोटर मार्ग का नाम शहीद सूबेदार भवानी दत्त जोशी के नाम पर करने आदि घोषणाएं शामिल हैं।

 

जागेश्वर प्रसादम का किया शुभारंभ

अल्मोड़ा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हिमोत्थान योजना के तहत जागेश्वर मंदिर के लिए जागेश्वर प्रसादम योजना का शुभारंभ किया। योजना के तहत जागेश्वर मंदिर के प्रसाद का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रसाद निर्मित किया जाएगा। इस प्रसाद में श्रद्धालुओं को बाल मिठाई मिलेगी जो शुद्ध पहाड़ी खोया एवं तिल, चौलाई जैसे पहाड़ी उत्पादों से निर्मित होगी साथ ही तांबे के सिक्के दिए जाएंगे। इन सिक्कों में जागेश्वर मंदिर की प्रतिमा होगी तथा प्रसाद में जागेश्वर मंदिर से संबंधित जानकारी की एक छोटी पुस्तक भी होगी। सीएम ने डीएम के इस पहल की प्रशंसा की।

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
17:43