Breaking News
Oplus_0

महानिबंधक UCC डॉ. वी षणमुगम ने कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठक, निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा। समान नागरिक संहिता के सफल क्रियान्वयन को लेकर सचिव वित्त एवं महानिबंधक यूसीसी डॉ. वी षणमुगम ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान यूसीसी पंजीकरण की प्रगति, उससे संबंधित व्यावहारिक समस्याओं और समाधान पर चर्चा की गई। उन्होंने अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

बैठक में रजिस्ट्रार और सब-रजिस्ट्रार द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान सामने आ रही विभिन्न समस्याओं, तकनीकी जटिलताओं और जनसामान्य की चिंताओं को विस्तार से रखा गया। इन बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए महानिबंधक डॉ. षणमुगम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निर्धारित लक्ष्यों को तेजी से और समयबद्ध रूप में पूरा करने और राज्य सरकार के कर्मचारियों का शत प्रतिशत पंजीकरण शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।

महानिबंधक ने कहा कि आम नागरिकों के पंजीकरण के दौरान अनावश्यक औपचारिकताओं से बचते हुए पंजीकरण को आसान बनाएं। प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाने की बात पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जनता को सहज और सम्मानजनक वातावरण में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने सभी रजिस्ट्रार एवं सब-रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल, त्वरित और सुगम बनाया जाए ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो।

बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएस मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, एसडीएम सदर संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
23:37