Breaking News
breaking
breaking

अल्मोड़ा से बड़ी खबर, बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने खाया विषाक्त पदार्थ, हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। सल्ट विकासखंड में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजकीय इंटर कॉलेज झड़गांव में इंटरमीडिएट के छात्र प्रियांशु रावत (18) पुत्र भूपाल सिंह, निवासी ग्राम झड़गांव, सल्ट ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण होने के कारण विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि प्रियांशु के माता पिता उसके दादी के वार्षिक श्राद्ध के लिए सामान की खरीदारी करने रामनगर गए हुए थें। वह घर पर अकेला था। आनन फानन में छात्र को उपचार के लिए सीएचसी सल्ट लाया गया। जहां से हायर सेंटर रामनगर रेफर किया गया है। एसओ सल्ट प्रमोद पाठक ने बताया कि छात्र द्वारा विषाक्त पदार्थ सेवन करने की सूचना मिली थी। पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।

उधर, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा कि छात्रों को इस तरह के कदम नहीं उठाने चाहिए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफलता जीवन का अंत नहीं है। परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है। परीक्षा में असफल होना जीवन में असफलता नहीं है। जीवन अनमोल है, आगे बहुत सारे अवसर मिलेंगे। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जीवन में डटे रहे और साहसी बनें।

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
03:08