Breaking News

अल्मोड़ा में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सुनी जनसमस्याएं, इन विकास योजनाओं का किया लोकार्पण

अल्मोड़ा। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड हवालबाग मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय यही है, कि जनता की समस्याओं का निवारण त्वरित रूप से किया जाए। इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविरों का भी यही उद्देश्य है, कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे तथा उसकी समस्याओं का निदान भी उसके निकट जाकर किया जाए। उन्होंने सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना को नमन किया।

इस शिविर में कुल पांच शिकायतें पंजीकृत हुई तथा कई लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया। इनमें से अधिकतर समस्याओं का निस्तारण मंत्री ने मौके पर ही कराया। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ लोगों की समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों को चेक सौंपे। दस लाभार्थियों को अटल आवास योजना के तहत दस लाख रुपए के चेक, आठ लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र, दो लोगों को दिव्यांग सहायक उपकरण दिए गए। दो स्वयं सहायता समूहों को छह लाख रुपए के सीसीएल चेक दिए गए।

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने सभी अधिकारियों से प्रभारी मंत्री के निर्देशों पर काम करने की बात कही।

 

230.20 लाख रुपए योजनाओं का किया लोकार्पण

अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया। जिनकी लागत रुपए 230.20 लाख रुपए है। जिसमें विस क्षेत्र जागेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैंती में बीपीएचयू लैब का निर्माण, विस क्षेत्र सोमेश्वर के स्वास्थ्य केन्द्र बिजौरिया का भवन निमार्ण कार्य लागत 45.24 लाख रुपये, पीएचसी केन्द्र भैसियाछाना में पीएम-एबीएचआईएम के अन्तर्गत ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 50 लाख रुपये, विस क्षेत्र द्वाराहाट के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पीएम-एबीएचआईएम योजना अन्तर्गत सीएचसी द्वाराहाट ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 49.93 लाख रुपये तथा विस क्षेत्र सोमेश्वर के अयारपानी में परिवार उपकेन्द्र एवं वैलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य लागत 35.03 लाख रुपये आदि योजनाएं शामिल है।

यहां जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी के साथ कई अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा लोग मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज में 10.48 करोड़ रुपये के उपकरणों का किया लोकार्पण

अल्मोड़ा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर विश्वस्तरीय मशीनों तथा उपकरणों का लोकार्पण किया। 10.48 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से स्थापित किए उपकरणों का उद्घाटन किया। इसके अलावा 3.7170 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई डिजिटल लाइब्रेरी, 1.6944 करोड़ रुपए के ऑक्सीजन बूस्टर प्लांट, 1.2479 करोड़ रुपए के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में डीएलसीओ, 1.34 करोड़ रुपए से स्थापित सीबीसीटी तथा 2.489 करोड़ रुपए की लागत से रेडियोलॉजी विभाग में फ्लोरोस्कोपी मशीन का लोकार्पण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी को जल्द ही दूर किया जाएगा। फैकल्टी के लिए आवास तथा एक ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। और पीजी कोर्स भी शुरू कराया जाएगा। मंत्री ने चिकित्सा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की, जिसमें उनके द्वारा विभाग के कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

यहां विधायक मनोज तिवारी, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, मेयर अजय वर्मा, प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव ने गांवों में पकड़ा जोर, सल्ला भाटकोट से जिपं प्रत्याशी शैलजा चम्याल का धुआंधार प्रचार

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अंतिम चरणों में चल रहा है ऐसे में चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image
06:33