अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ ही जमकर ओले भी गिरे। शाम तक गरज-चमक के साथ ही बारिश होने का सिलसिला जारी रहा।
जिला मुख्यालय व आस पास के क्षेत्र में सुबह आसमान बादलों से पटा रहा। लोगों को तेज बारिश होने की उम्मीद थी लेकिन बाद में धूप निकल आई। लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान बादलों से घिर गया। देखते ही देखते अचानक हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद ही बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैंती तहसील में बादल, भनोली में हल्की बूंदाबादी हुई बाकि जिला मुख्यालय के साथ ही सभी तहसीलों में बारिश हुई है। तापमान में भी एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।लोगों ने कहा कि यह बारिश गर्मी की मार झेल रहे लोगों के लिए संजीवनी है। स्कूली बच्चों और युवाओं में भी मौसम के इस बदलाव को लेकर उत्साह देखा गया।
बारिश शुरू होते ही बिजली गुल
नगर क्षेत्र सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। बारिश शुरू होते ही बिजली व्यवस्था धड़ाम हो जाती है। बुधवार को भी कुछ यूं ही हुआ। बारिश व ओलावृष्टि के बाद नगर क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। चौघानपाटा में आए दिन खराब रहने वाला ट्रांसफॉर्मर भी बारिश के दौरान जवाब दे गया। फ्यूज उड़ने से शहर के एक हिस्से में बिजली गुल हो गई। जिससे कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हुआ। देर शाम बिजली आपूर्ति सुचारू हुई लेकिन कुछ ही घंटे बाद फिर गुल हो गई। लोगों ने विद्युत विभाग की लचर व्यवस्थाओं पर आक्रोश जताते हुए मानसून सीजन से पहले व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है।