अल्मोड़ा। नगर के दुगालखोला में एक व्यक्ति ने फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली। कई दिनों से बंद घर में सड़ने की दुर्गध आने पर पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मूलरूप से राजस्थान निवासी मनोज कुमार मुख्यालय के दुगालखोला में किराये के मकान में रहते थे। सोमवार को कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरावाजा खोला। जहां मनोज घर के अंदर फांसी के फंदे में झुलता मिलाsui। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। मामले की जांच की जा रही है।