Breaking News
suiside

उत्तराखंड- (बड़ी खबर): प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान.. वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

डेस्क। प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के आत्मघाती कदम से गांव में हड़कंप मच गया। वहीं राजस्व और रेगुलर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला नैनीताल जिले का है। हैड़ाखान इलाके में राजस्व पट्टी रौंसिल में स्युड़ा गांव ढाबा चलाने वाले 25 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र गणेश सिंह का घर के पास की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि लड़की की शादी कहीं और तय हो गई थी। बीती रात दोनों ने दुकान में ही जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब दुकान नहीं खुली तो हीरा के पिता ने धक्का देकर दरबाजा खोला, देखा तो दोनों के शव पड़े थे।

सूचना पर पट्टी पटवारी गंगा दत्त पलड़िया व मीनाक्षी भट्ट, काठगोदाम थाने के एसआई मनोज कुमार व एसआई लता खत्री गांव पहुंचे और दोनों के शव कब्जे में लिए और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। पटवारी गंगा दत्त ने बताया कि मौके पर से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी गई है। सुसाइड नोट काठगोदाम पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …