Breaking News
Accident logo
Accident logo

उत्तराखंड- (बिग ब्रेकिंग): यहां सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत.. दो की हालत गंभीर

डेस्क। पर्वतीय अंचलों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीती देर रात उत्तरकाशी के बौन-पंजियाला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे में दो लोगों अरविंद रावत (30) पुत्र ज्ञानेंद्र रावत व राजवीर बिष्ट (31) पुत्र जयवीर बिष्ट, निवासी बौन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजाराम बिष्ट व जितेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।

घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। यह घटना बीती रात करीब 2.45 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि यह लोग किसी बारात से लौट रहे थे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …