Breaking News

Almora: 2 साल बाद भी नहीं हो सकी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा.. अब बेरोजगार युवा उठाने जा रहे यह कदम

अल्मोड़ा। लंबे समय से सेना भर्ती नहीं होने से व दो साल पहले सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं की लिखित परीक्षा नहीं होने से युवाओ में भयंकर आक्रोश है। आज पुराने कलक्ट्रेट परिसर में युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से शीघ्र सेना भर्ती करने व शारीकिर परीक्षा पास युवाओं की लिखित परीक्षा कराने की मांग की है। मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर युवाओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

सेना भर्ती में शारीरिक परीक्षा पास कर चुके युवाओं ने कहा कि करीब दो साल पहले रानीखेत में सेना भर्ती हुई थी। जिसमें ढाई हजार से अधिक युवाओं ने शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्हें उम्मीद थी कि जल्द भर्ती प्रक्रिया होगी और उन्हें सेना में सेवा करने का मौका मिलेगा। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। लिखित परीक्षा के बारे में कोई जानकारी ही नही है। जिससे युवा बेरोजगारों का भविष्य अंधकारमय में हो गया है। उनके पास रोजगार के अन्य विकल्प भी नहीं है। कई युवा बेरोजगार अधिक उम्र के होने से अब सेना भर्ती के लायक नहीं रह गए हैं।

युवाओं ने आज शाम को यहां एसएसजे परिसर के जूलॉजी मैदान में बैठक की। इस दौरान युवाओं ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए 8 मई को वह चौघानपाटा से मुख्य बाजार को जुलूस निकालेंगे। अगर उसके बाद भी सेना भर्ती नहीं निकाली जाती या लिखित परीक्षा नही कराई जाती तो वह चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे।

इस अवसर पर दीपक साह, देवकीनंदन जोशी, मनीष रावत, मनीष जोशी, विवेक जोशी, सूरज आर्य, अनुराग बिष्ट, खड़क सिंह, योगेश मेहरा आदि मौजूद थे।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …