अल्मोड़ा। बीती रात यहां नगर क्षेत्र में एक नेपाल मूल के व्यक्ति की छत से गिरकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में रख दिया है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राजपुर, नेपाल हाल निवासी, बाड़ीबग़ीचा गोविंद (45) दोमंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया। किसी राहगीर ने उसका शव पड़ा देखा। काफी ऊँचाई से गिरने पर मृतक के सिर में गंभीर चोटें है। जिससे काफी रक्तश्राव हो गया।
मृतक अपने कुछ साथियों के साथ बाड़ीबग़ीचा में किराए के कमरे में रहता था। इस घटना के बाद मृतक के साथियों में हड़कंप मचा हुआ है।
धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।