Breaking News

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): वाईन शॉप के सेल्स मैन से 15 पेटी अवैध शराब बरामद, यहां बेचने का था प्लान

अल्मोड़ा। कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना भतरौजखान के अंतर्गत चौकी भिकियासैंण पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी भिकियासैंण तिराहे पर वाहन संख्या UA 05-8136 को रोककर चैक किया। जिसमे सवार राकेश सिंह मेहता (30) वर्ष पुत्र सुन्दर सिंह मेहता, निवासी माट, डीनापानी, अल्मोड़ा के कब्जे से 07 पेटी (जिसमें कुल 336 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब 8 PM मार्का व 08 पेटी कुल 15 पेटी (192 केन ) अवैध बियर केन अवैध शराब बरामद हुई।

पुलिस द्वारा शराब की कुल कीमत करीब 70,000 आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि आरोपी राकेश सिंह मेहता से पूछताछ करने पर बताया कि वह मासी के वाईन शॉप में सेल्स मैन का कार्य करता है। यह अवैध शराब व बियर को मासी से बासोट राजस्व क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था, जिससे अधिक लाभ प्राप्त कर सके।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद, प्रभारी चौकी भिकियासैण ओमप्रकाश नेगी, कांस्टेबल शमीम अहमद, मनोज रावत व महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ईनामी वांटेड नशा तस्कर पंजाब से गिरफ्तार, भाई भी जेल में है बंद

अल्मोड़ा। पिछले एक साल से फरार चल रहा पांच हजार का ईनामी वांटेड नशा तस्कर …