Breaking News

उदयपुर में दर्जी की निर्मम हत्या से हिंदू संगठनों में उबाल, हिंदू सेवा समि​ति ने विरोध प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

अल्मोड़ा। उदयपुर में हिंदू दर्जी की मंगलवार को बर्बर तरीके से दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में जबर्दस्त आक्रोश है। अल्मोड़ा में आज हिंदू सेवा समिति ने घटना पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।

चौघानपाटा गांधी पार्क में बुधवार शाम हिंदू सेवा समिति के सदस्य एकत्रित हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उदयपुर, राजस्थान में हुई घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। कहा कि आज एक समुदाय विशेष के दो लोगों ने एक दर्जी का सिर कलम कर दिया कल वह किसी और की हत्या करेंगे। इसलिए सरकार आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। ​

हिन्दू सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अजीत कार्की ने कहा कि जिस तरह से धर्म के नाम पर दूसरे समुदाय के लोगो ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी, यह काफी निंदनीय है। भारत को मुसलमान राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है, वीडियो बनाकर हिंन्दू समाज को डराने की कोशिश की जा रही है। कहा कि वह हिन्दू समाज को आह्वान करना चाहते हैं अगर यह लोग भाई चारे के साथ नही रहेंगे तो हिन्दू समाज भी एक जुट होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।

प्रदर्शन करने वालों में सुशील साह, वैभव पाण्डेय, राहुल अधिकारी, मनोज वर्मा, अमन नज्जौन, भुवन वर्मा, बालम राणा, राहुल बिष्ट, राहुल खोलिया, काकू साह समेत हिंदू सेवा समिति से जुड़े अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

Doctor

काम की खबर:: मनकोटी मेडिकेयर में 24 को आयोजित होगा निशुल्क हृदय एवं न्यूरो रोग परामर्श शिविर, ये विशेषज्ञ रहेंगे मौजूद

अल्मोड़ा। शहर के लिंक रोड टैक्सी स्टैंड के पास मनकोटी मेडिकेयर में आगामी 24 अक्टूबर …