डेस्क। उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। टिहरी जिले में एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान घायल पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोटेश्वर स्थित भासों गांव के पास कार संख्या UP-85PW-2021 नेशनल हाईवे 707 A पर भासों गांव पास अनियंत्रित होकर सड़क से 20 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर पलट गई। कार चंबा से देवप्रयाग की ओर जा रही थी। हादसे में मथुरा निवासी (32 वर्षीय) पवन कुमार और उनकी पत्नी (25 वर्षीय) प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गएं घायलों को 108 के माध्यम से बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पवन कुमार ने दम तौड़ दिया। जबकि प्रीति को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि पवन कुमार सिग्नल कोर फौज, पटियाला में तैनात थे।