Breaking News
Pc tiwari uppa
P c tiwari, uppa

उत्तराखंड की अस्मिता बचाने के लिए उपपा सशक्त राजनीतिक विकल्प: तिवारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई।केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई एवं प्राकृतिक संसाधनों की निर्मम लूट के चलते उत्तराखंड की आर्थिक, सामाजिक स्तिथियां दिन प्रतिदिन खराब हो रही हैं। उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए उपपा को राज्य में एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने लाना समय की मांग है।

बैठक में अग्निपथ योजना को उत्तराखंड जैसे सैनिक बाहुल्य क्षेत्रों के युवाओं के साथ धोखा बताते हुए कहा कि, इस योजना का सर्वाधिक दुष्प्रभाव उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में पड़ेगा। जिसके लिए केंद्र सरकार को इसको तत्काल वापस लेना चाहिए। बैठक में कहा गया कि देश की संपत्तियां व प्राकृतिक संसाधनों पर पूंजीपतियों व माफियाओं का कब्ज़ा हो रहा है और पूरे देश में बेरोज़गारी व महंगाई का संकट व्याप्त है।

पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं, सहयोगियों से आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाले पार्टी के द्विवार्षिक महाधिवेशन की तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया और कहा कि इस अधिवेशन की तैयारियों को लेकर 9-10 जुलाई को रामनगर में एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें संपूर्ण उत्तराखंड से पार्टी के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता और पार्टी के सहयोगी भाग लेंगे। उन्होंने सभी से इस बैठक को सफल बनाने की अपील की।

पार्टी ने उदयपुर राजस्थान में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए प्रदेश में सुनियोजित रूप से पूरे देश में सांप्रदायिक माहौल तैयार किया गया है और उस माहौल के चलते ही स्थितियां खराब हो रही है। इसलिए जहां इस तरह की घटनाओं में शामिल लोगों को दंडित करना जरूरी है वहीं इस तरह का माहौल तैयार करने वाले लोगों पर भी सख्ती बरतने की जरूरत पड़ेगी।

बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तय किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और तमाम विकासखंडों, गांव व नगरों में पार्टी की इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।

पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन पार्टी की नगर अध्यक्ष हीरा देवी ने किया। बैठक में एडवोकेट नारायण राम, धीरेंद्र मोहन पंत, एडवोकेट मनोज पंत, चंपा सुयाल, एडवोकेट गोपाल राम, राजू गिरी, सरिता मेहरा, भावना मनकोटी, लीला आर्या, हेमा पांडे, उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे, दीक्षा सुयाल समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …