Breaking News

सोमेश्वर: वन पंचायत सरपंच संगठन की बैठक में कई समस्याओं पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। वन पंचायत सरपंच संगठन की एक बैठक रेंज कार्यालय सोमेश्वर में संपन्न हुई। जिसमें वन पंचायतों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन के अध्यक्ष विनोद पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में वन सरपंचों ने वन पंचायतों के वित्तीय प्रबंधन, सुरक्षा कार्य, माइक्रोप्लान, नक्शा, खसरा खतौनी आदि से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की।

वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने वन सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि वन पंचायतों के लीसा रॉयल्टी की अवशेष राशि शीघ्र अवमुक्त की जाएगी। तथा उन्होंने वन पंचायतों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में संगठन के अध्यक्ष विनोद पांडे, योगेश चंद्र जोशी, कमल सिंह, बसंती भंडारी, गोपाल टम्टा, रतन सिंह, आनंद लोहनी, मोहन गिरी, लाल सिंह, गंगा देवी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

 

Check Also

अल्मोड़ा में भारी बारिश से त्राहिमाम, दो नेशनल हाईवे समेत 30 से अधिक सड़कें बाधित, बेस में कई दुकानें ध्वस्त  

अल्मोड़ा। जिले में अनवरत बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की रात से …