पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को किया गिरफ्तार
डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। लक्सर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का आधी रात को अपहरण कर लिया गया। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्सर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 8 में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा अचानक गायब हो गई। परिजनों ने छात्रा के लापता होने का पता लगा तो हड़कंप मच पड़ा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी। इसी दौरान परिजनों को मालूम चला कि गांव के ही एक युवक उनकी बेटी को भगा ले गया है।
बाद में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस की तत्परता से आरोपी युवक को 24 घंटे से पहले पुलिस ने दबोच लिया। अपहरणकर्ता का नाम कालू पुत्र अनिल बताया जा रहा है।
एसआई रेखा पाल ने बताया कि आरोपी युवक आधी रात को नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।