इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। देहरादून के बाद अब एसएसपी उधमसिंह नगर ने 39 उप निरीक्षकों के तबादले किए है। एसएसपी ने सभी स्थानांतरित उप निरीक्षकों को शीघ्र नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है।
पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात 39 उप निरीक्षक के तबादले किए हैं। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राजीव उप्रेती को वाचक पुलिस अधीक्षक, जीवन सिंह चुफाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।