Breaking News

उत्तराखंड में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 1 की मौत.. जानें पिछले 24 घंटे के जनपदवाद आंकड़े

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग को चिंता सताने लगी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 216 नए मामले सामने आए है। जबकि 241 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वही, एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,01,643 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 96,742 मरीज स्वस्थ हो चुके हैंै। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.18 प्रतिशत है। वही, इस साल अब तक 312 मरीजों की मौत हुई हैं।

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में सबसे अधिक 85 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 1, चमोली में 8, चंपावत में 1, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 68, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 10, टिहरी में एक और उधम सिंह नगर में 9 मरीज मिले हैं।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …