स्वास्थ्य अधिकारी के लापता होने से प्रशासन व पुलिस में मचा हड़कंप, गुमशुदगी दर्ज
इंडिया भारत न्यूज डेस्कः उत्तराखंड के चंपावत जिले से एक बार फिर एक अधिकारी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। टनकुपर के उचैलीगोठ में तैनात एक स्वास्थ्य अधिकारी डयूटी के दौरान अचानक लापता हो गए। अधिकारी के लापता होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
मामला 3 दिन पहले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, टनकपुर के उचौलीगोठ कम्यूनिटी हेल्थेनस सेंटर में तैनात सीएचओ यानी कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर 32 वर्षीय संजय शर्मा पुत्र जगवीर शर्मा 15 सिंतबर को ड्यूटी के दौरान ही रहस्यमयी तरीके से कहीं लापता हो गए। तब से तीन दिन बीत गए, मगर उनका पता नहीं चल सका है। स्वजनों की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि संजय शर्मा डयूटी के लिए अपने घर से उचौलीगोठ हेल्थनेश सेंटर गए थे। जहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर चाबी कार्यालय में रखी और किसी को बिना बताए गायब हो गए।
गौरतलब है कि बीते दिनों चंपावत के सदर एसडीएम अनिल चन्याल भी अचानक लापता हो गए थे। डयूटी के दौरान अचानक लापता होेने से प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया था। हालांकि, एसडीएम बाद में खुद ही चंपावत लौट आए थे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz