Breaking News
i phone
i phone

iPhone 13 पर अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, दोबारा नहीं मिलेगा इतना शानदार ऑफर

इंडिया भारत न्यूज डेस्कः अगर आप भी iPhone लेने की सोच रहे तो यह खबर आपके लिए है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल शुरू होने वाली है। जो कि 23 सितंबर से शुरू हो रही है। डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स के साथ iPhone 13 को बिग बिलियन डे सेल में आप 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

इस सेल में महंगे स्मार्टफोन भी बेहद सस्ते दाम में ऑफर किए जाएंगे। अगर आप iPhone 13 को बेहद कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इस पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर की जानकारी दे रहे है। फ्लिपकार्ट पहले ही खुलासा कर चुका है कि यह फोन बिग बिलियन डे सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा।

ऐपल ने पिछले साल iPhone 13 के 128 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 79,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने iPhone 14 लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत को घटा कर 69,900 रुपये कर दिया था और अब इस सेल में यह बंपर डिस्काउंट्स के साथ 50 हजार रुपये से कम में भी आपका हो सकता है।

iPhone 12 लें या iPhone 13?

बिग बिलियन डे सेल में iPhone 12 42,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट होगा। ऑफर्स के साथ यह 40 हजार रुपये में आपका हो जाएगा। डिजाइन के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे ही है। दोनों फोन में कंपनी 60 के रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दे रही है। हालांकि, iPhone 13 में दिया गया नॉच आईफोन 12 के मुकाबले 20 प्रतिशत छोटा है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

RTI का अनुपालन न होने पर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी पर 35 हजार का जुर्माना, 10 हजार रूपये की क्षतिपूर्ति

देहरादून। जिज्ञासा यूनिवर्सिटी द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम का अनुपालन न किये जाने पर राज्य सूचना …