हादसे में 5 यात्रियों को आई चोट
इंडिया भारत न्यूज डेस्कः चमोली जिले के जोशीमठ में दो बसों की आमने-सामने जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 5 यात्री घायल हो गए। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
यह हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगीधार के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक हिमगिरी बस जोशीमठ की तरह आ रही थी, वहीं यात्री बस बदरीनाथ धाम से यात्रियों को लेकर लौट रही थी कि जोगीधार के पास दोनों बसों की जबरदस्त भिंडत हो गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार निकल पड़ी। इस दौरान एनएच में आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
वही, हादसे के बाद दोनों बस चालकों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हो गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और वाहनों को किनारे कर सड़क पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात के लिए सुचारु किया गया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz