पुलिस ने मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां आटो चालक व उसके दोस्त ने एक टयूशन टीचर को अगवा कर झाड़ियो मे ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जिसके बाद आरोपी युवती को बदहवास हालत में चौराहे पर फेंककर फरार हो गए। आरोप है कि पीड़िता शिकायत लेकर पुलिस के चक्कर काटती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामला विभूति खंड थाना क्षेत्र का है। हुसैनगंज इलाके की रहने वाली 18 साल की एक युवती शनिवार दोपहर करीब 4.30 बजे वह कठौता चौराहे के निकट स्थित फायर स्टेशन के पास ट्यूशन पढ़ाने गई थी। करीब दो घंटे बाद घर लौटने के लिए चौराहे से ऑटो पकड़ा। उसमें चालक के अलावा एक युवक बैठा था। उसे सवारी समझकर वह भी ऑटो में बैठ गई। हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचते ही चालक ने ऑटो को गलत रास्ते से ले जाने लगा। युवती ने गलत दिशा में जाने पर टोका तो चालक ने सवारी लेने की बात कह दी। संदेह होने पर युवती ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसके सिर पर किसी भारी वजन के सामान से वार कर दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
एक आरोपी गिरफ्तार
ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में एक आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी के लिये दबिश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है। वही, युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे है।
चौकी इंचार्ज सस्पेंड
इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता घटना की रात कई थानों के चक्कर काटती रही लेकिन उसकी शिकायत का संज्ञान नहीं लिया गया। बाद में जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभूतिखंड थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। लापरवाही पर डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने हुसड़िया चौकी इंचार्ज हुसैन अब्बास को निलंबित कर दिया है। साथ ही थाना प्रभारी विभूतिखंड, गोमतीनगर और सुशांत गोल्फ सिटी को नोटिस जारी किया गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA