Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): टायर पंचर की दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा: आतिशबाजी से नुकसान की खबरें सामने आने लगी है। नगर के एनटीडी में बीती रात एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया। घटना से आस पास रहने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात एनटीडी में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे से लगी नेगी टायर पंचर की दुकान में आग लग गई। इस दौरान टायरों में आग लगने से आग और विकराल हो पड़ी। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच पड़ी।

घटना की सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचकर दो मोटर फायर इंजन द्वारा होजरील व होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस अग्निकांड में दुकान में रखे टायर, एयर कंप्रेसर मशीन इत्यादि चीजें जल गई तथा कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। आग लगने की वजह प्रथम दृष्टया आतिशबाजी मानी जा रही है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

आलू के बीज के लिए मारामारी, बीज नहीं मिलने से मायूस लौटे कई किसान

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के उद्यान केंद्र धौलछीना में जरूरत के मुताबिक आलू बीज उपलब्ध नहीं …