प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने जारी किया आदेश
देहरादून: ड्यूटी के दौरान नशा करना एक चिकित्सक को भारी पड़ गया। चिकित्सक के इस कृत्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। संविदा पर तैनात चिकित्सक की सेवा समाप्त कर दी गई है। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डा. आर राजेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर का है। इमरजेंसी में तैनात संविदा चिकित्सक डा. दिनेश चंद्र सेमवाल का एक वीडियो वायरल हुआ है। तीमारदार उनसे एक मरीज को डिस्चार्ज करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन वह लडख़ड़ाती आवाज में उन्हें जवाब दे रहे हैं। तीमारदारों का आरोप था कि उन्होंने शराब पी हुई थी।
एक पखवाड़े में दूसरी बड़ी कार्रवाई
पिछले एक पखवाड़े में स्वास्थ्य सचिव की ओर से की गई यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में एक चिकित्सक के नशे में ड्यूटी करने का मामला आया था। उसे भी सेवा से हटाया जा चुका है।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चिकित्सक का ड्यूटी पर नशे की हालत में होना चिकित्सीय लापरवाही को दर्शाता है। यह कर्तव्य का उल्लंघन है और इस कारण मरीज की जान-माल को भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। इस कृत्य से स्वास्थ्य विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। ऐसे में अनुबंध की शर्तों के तहत उक्त चिकित्सक की सेवा तत्काल समाप्त कर दी गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz