Breaking News
crime_news
crime_news

शादी का झांसा देकर दो बच्चों के बाप ने युवती से किया दुष्कर्म, दवा खिलाकर कराया गर्भपात, मुकदमा दर्ज

– अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोप

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवती का आरोप है कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। आरोपित द्वारा उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी गई और उससे हजारों रूपये हड़प लिए। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्वालापुर क्षेत्र की एक पाश सोसायटी निवासी युवती ने बताया कि वह एक क्षेत्र के एक आटोमोबाइल शोरूम में काम करती है। साथ में काम करने के दौरान साल 2019 में उसकी मुलाकात गुरमीत सिंह बल निवासी बमनपुरी सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर से हुई थी। आरोप है कि युवक ने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इस दौरान 4 माह की गर्भवती हो गई, जिसके बाद आरोपित ने कनखल के एक अस्पताल में ले जाकर धोखे से दवा खिलवाकर उसका गर्भपात करा दिया।

ये भी पढ़ें

सरकारी गोली से हुई थी बाघिन की मौत, वन आरक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

 

दो बच्चों का बाप निकला आरोपित

आरोपित लंबे समय तक युवती से दुष्कर्म करते रहा। बाद में मां के बीमार होने का हवाला देकर नौकरी छोड़कर चले गया। काफी समय तक उसके न लौटने पर जब वह उसके घर पहुंची तो युवती के होश उड़ गए। पता चला कि आरोपित न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि उसके दो बच्चे भी हैं। कुछ समय बाद गुरमीत ने युवती को एक होटल में बुलाया।

आरोपित व स्वजनों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

वही, युवती का आरोप है कि गुरमीत द्वारा अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर उससे 75 हजार की रकम हड़प ली। पीड़िता ने सितारगंज ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपित व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

आलू के बीज के लिए मारामारी, बीज नहीं मिलने से मायूस लौटे कई किसान

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के उद्यान केंद्र धौलछीना में जरूरत के मुताबिक आलू बीज उपलब्ध नहीं …