इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: पत्नी के अवैध संबंध के शक में एक पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया की जिसे देख लोगों की रूह कांप उठी। पति ने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर उसके सिर को लेकर सड़क पर टहलता रहा। यह घटना जिस राहगीर ने देखी सबकी आंखे खुली की खुली रह गई।
दिल को दहला देने वाला यह मामला यूपी के फ़तेहपुर थाने के बसरा गांव का है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि, ‘सूचना मिली कि फ़तेहपुर थाने के बसरा गांव निवासी अनिल कुमार ने अपनी पत्नी का गला काट दिया और कटे हुए सिर के साथ सड़क पर घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया गया। अनिल की शादी 8 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर था। इससे नाराज होकर उसने यह जघन्य अपराध किया। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।’
इस भयावह घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di
India Bharat News Latest Online Breaking News


