Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: लाखों रुपये कीमत के गांजा के साथ एक तस्कर दबोचा, दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर हुए फरार

अल्मोड़ा। नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। भतरौंजखान पुलिस ने 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत 3 लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है। तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार तड़के पुलिस टीम गस्त पर थी। छोटी घट्टी तिराहा पर एक बिना नंबर प्लेट मोटर साईकल को रोका गया तो उसका चालक बाइक को रोककर वहां से फरार हो गया। इसके कुछ ही देर बाद यूके 06-एक्स-2281 बाइक को पुलिस ने रोका तो बाइक में पिछली सीट पर बैठा युवक भी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने किसी तरह बाइक चला रहे युवक अमन आर्या 21 निवासी, चोरपानी रामनगर को दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक कट्टे में कुल 11.185 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों बाइकों को सीज किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तारी अमन ने बताया कि फरार हुए युवकों के नाम अर्जुन बिष्ट व रोहित है। अर्जुन रेकी करते हुए आगे आगे चल रहा था। वे लोग गांजा ईकूखेत से सोराल मोहान ले जा रहे थे। जिसे रोहित मुंबई में अपने एक दोस्त को भेजने वाला था। पुलिस फरार दोनों आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
09:37