Breaking News

Almora: ओडिशा रेल हादसे पर BJP ने जताया दुख, जान गंवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा: ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे पर भाजपा ने दुख जताया है। शनिवार को सांसद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अ​र्पित की।

जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना काफी दुखद है। भाजपा मृतकों के स्वजनों के साथ है।

ओडिशा में हुए हादसे के बाद भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। शनिवार को भाजपा का वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन व सम्मान, जन संवाद कार्यक्रम एवं केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रेस वार्ता होनी थी। इसके अलावा सोशल मीडिया तथा विधानसभा अल्मोड़ा के पदाधिकारियों की बैठक होना भी तय थ्ज्ञा। लेकिन हादसे के बाद सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।

ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हो गया था। बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई थी। टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गयी है।

शोक जताने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता बोरा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, गोविंद पिलख्वाल, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन दोसाद, प्रकाश भटृ, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजन चन्द्र जोशी, पूर्व जिला महामंत्री महेश नयाल, रणजीत सिंह भंडारी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, जिला सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, ललित लटवाल, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, किरन पंत, पूनम पालीवाल, महेश बिष्ट, नगर अध्यक्ष अमित शाह, नगर महामंत्री मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, तारा जीना, रेखा आर्या, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा खान, विरेंद्र कुमार, अजय वर्मा, गोपाल जीना, गोपाल सिंह नयाल, कुंदन, आशीष गुरुरानी, मुकुल कुमार, प्रताप कनवाल, विनीत बिष्ट, देवेन्द्र सत्यपाल, गिरीश खोलिया, भुवन वर्मा, त्रिलोक रावत, ललित मेहता, तुषारकान्त साह, पीयूष कुमार, रमेश लाल, धरमवीर आर्य, नमन गुरुरानी, पूरन चन्द्र रावत, भुवन भाष्कर राठौर, आनन्द कनवाल, जगत कनवाल, हरीश कनवाल, पूरन पालीवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

crime

कुमाऊं से बड़ी खबर, होली खेलने गए युवक की हत्या कर शव फेंका, मुकदमा दर्ज

-युवक के सिर, गर्दन समेत कई हिस्सों में चोट के निशान चम्पावत: जिले के पाटी …