Breaking News
doon medical college

राहत की खबर: दून अस्पताल में आज से शुरू होगी यह जांच, 2 साल से थी बंद

देहरादून। राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से एक अच्छी खबर है। दून अस्पताल में सोमवार यानि आज से एमआरआई की जांच शुरू हो जायेगी। जिससे निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

दून मेडिकल कॉलेज में पिछले दो साल से एमआरआई जांच ठप पड़ी थी। नई मशीन के सफल ट्रायल के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सोमवार से एमआरआई जांच फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। एमआरआइ प्रभारी महेंद्र भंडारी ने बताया कि एमआरआइ मशीन का ट्रायल पूरा हो चुका है। अब मरीजों की जांच की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें

Uttarakhand (बड़ी खबर): सहेलियों के साथ रह रही नाबालिग छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या

बता दे कि दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच बंद होने से लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों से महंगे दामों में एमआरआई जांच करानी पड़ रही थी। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खासा परेशानियों को सामाना करना पड़ता था। पूर्व में दून मेडिकल कॉलेज में साढ़े 3 हजार रूपये में हर दिन 20-25 एमआरआई की जाती थी जबकि यही जांच निजी अस्पतालों में 8 से 10 हजार रूपये में की जाती है।

 

यह भी पढ़ें

Almora: नगर पालिका पर कर्ज का बोझ, कर्मचारियों को पड़े वेतन के लाले

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …