Breaking News

Almora breaking: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तारी

अल्मोड़ा। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल, अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। मामले में पीड़िता की चचेरी बहन ने ​बीते रविवार को कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी थी। जिसके एक जम्मू कश्मीर निवासी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।

मामले की गंभीरत को देखते हुए एसएसपी मंजूनाथ ​टीसी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार को निर्देश दिए। ​पुलिस ने बीते रविवार को आरोपी करन उर्फ कृपाल सिंह (21) पुत्र करनैल सिंह को कोसी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम बागनकोट थाना चसना जिला रियासी, जम्मू कश्मीर का रहने वाला है।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी धारानौला एसआई संजय जोशी, एसआई बृजमोहन भट्ट, एसआई धर्मेंद्र कुमार, एसआई मोनी टम्टा व कांस्टेबल खुशाल राम आदि मौजूद थे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
04:03