Breaking News
Weather update
Weather update

Weather update: प्रदेश में बदल सकता है मौसम का मिजाज.. इन जिलों में बारिश के आसार

डेस्क। भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में 13 अप्रैल के बाद बारिश होने के आसार है। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सकेगी।

उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भी तापमान बढ़ने का अनुमान है। पहाड़ों में तापमान बढ़ने से जंगलों में आग की घटनाएं भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है। हालांकि, 13 अप्रैल तक पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली समेत अन्य जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों की बात करें तो राजधानी देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब है।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
11:27