Breaking News
cbi
pc- indialegallive

Uttarakhand (बड़ी खबर): CBI की बड़ी कार्रवाई.. ईपीएफओ के दो कार्यालयों में छापेमारी

डेस्क। उत्तराखंड में सीबीआइ ने बड़ी कार्रवाई की है। ईपीएफओ दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर सीबीआइ की टीम ने हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है। सीबीआइ की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया।

सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ देहरादून और हल्द्वानी को लेकर लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। इस पर बुधवार को सीबीआइ देहरादून ने पांच-पाचं सदस्यीय दो टीम बनाकर देहरादून जीएमएस रोड और हल्द्वानी स्थित दफ्तर भेजी। आज दोनों टीमें दफ्तर खुलते ही टीम छापेमारी में जुट गई।

टीम के पहुंचने के बाद से कर्मचारियों में खलबली मच गई। दोनों दफ्तर में पड़ताल की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद जो भी खामियां पाई जाएंगी मामले में उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

Almora: धूमधाम से मनाया गया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाड़ी का वार्षिकोत्सव

🔊 इस खबर को सुने विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू अल्मोड़ाः नगर के सरस्वती शिशु …