Breaking News

Almora: विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, कानून व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नैनीताल के राजकीय इंटर कॉलेज दौलाघट में रविवार को बहुउद्देश्यीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शिविर में लगाए गए स्टालों के माध्यम से जनता को विभागीय योजनाओं, उत्पादों और उनसे मिलने वाले लाभ आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने समाज कल्याण, श्रम विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, कृषि, सहकारिता, पशु पालन आदि विभागों से जुड़ी समस्याएं रखी। जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand: नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म.. अश्लील वीडियो भी बनाया

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने लोगों को राज्य व केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वही, प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक सेवाओं के लिए निर्धन, असहाय लोग प्राधिकरण की मदद ले सकते हैं। उन्होंने कानून तथा अपराध से जुड़ी तमाम जानकारियां लोगों को दी।

सचिव​ मिश्रा ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से नई पहल शुरू की गई है अब जरूरतमंद लोग किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए डाकघर के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके लिए डाक कर्मियों को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान शिविर में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग-7, कान की मशीन-4 गले का पट्टा-1 लाठी-2 दिव्यांग प्रमाण पत्र-5 वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा- (बड़ी खबर): इस तिथि को होगी मुक्ति दत्ता की संपत्ति की नीलामी.. पढ़ें पूरी खबर

कार्यक्रम का संचालन कविता जोशी ने किया। इस मौके पर सीओ रानीखेत तपेश कुमार चंद, साइबर सेल के निरीक्षक अजय लाल शाह, प्रभारी इंटरसेप्टर एसआई जीवन सामंत, पैनल अधिवक्ता मोहम्मद इमरोज़ मनोज बृजवाल, पैरा लीगल वालंटियर, नीलिमा भट्ट समेत कई लोग मौजूद थे।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …