Breaking News
Accident logo
Accident logo

सड़क हादसे में अल्मोड़ा निवासी महिला की मौत, रानीखेत विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

डेस्क। रानीखेत विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतका अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर की रहने वाली थी।

जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर निवासी 55 वर्षीय मधु भोज पत्नी राजेंद्र सिंह बिष्ट अपने परिवार के साथ गाजियाबाद में रहती थी। शुक्रवार को वह अपने पारिवारिक 5 सदस्यों के साथ कार से रानीखेत विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार दिल्ली निवासी रंजीत सिंह चला रहा था।
शुक्रवार यानि आज सुबह साढ़े 6 बजे कार श्रीराम स्टोन क्रशन हरिपुर फुटकुआं के पास कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार में सवार मधु की मौत हो गई। जबकि रोहिणी दिल्ली निवासी मीनाक्षी व वैशाली, गाजियाबाद निवासी ऊषा रानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए डा. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी इंचार्ज संजीत राठौर ने बताया कार में पालम सिटी दिल्ली निवासी नरेंद्र शाही भी सवार थे।

पुलिस के मुताबिक कार सवार पारिवारिक सदस्य व रिश्तेदार हैं। गुरुवार की रात वह गाजियाबाद से कार से निकले थे। उन्हें रानीखेत में एक विवाह समारोह में शामिल होना था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Check Also

सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना अव्यवहारिक, स्कूलों को संसाधनों से लैस करें सरकार

  अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ जिला इकाई ने सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना को विरोध …

preload imagepreload image
02:36