Breaking News

उत्तराखंड-(बड़ी खबर): जेल भेजे गए IAS रामविलास यादव.. उत्तराखंड में पहली बार कोई आईएएस गया जेल

देहरादून। यूपी के जमाने से ही राजनीतिक लोगों में खासी पैठ रखने वाले आईएएस रामविलास यादव जेल भेज दिए गए है। उन पर आय से अधिक सं​पत्ति होने का आरोप है। विजिलेंस ने 14 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद बीती रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

उत्तराखंड विजिलेंस के एडीजी अमित सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिस तरह से हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें विजिलेंस ऑफिस में दस्तावेज और सुबूत के पेपर लेकर पहुंचना था, ऐसा रामविलास यादव ने कुछ नहीं किया। ना ही आय से अधिक संपत्ति जांच की किसी बात का उन्होंने संतुष्ट करने वाला कोई जवाब दिया।

आय 50 लाख, खर्च 3 करोड़ से ज्यादा

आरोपी आईएएस रामविलास की गाजीपुर जिले में 10 बीघा की पैतृक जमीन होना बताया गया। वहीं शेष भूखंडों के बारे में कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। वही, ट्रस्ट की 70 लाख की एफडी के बारे में भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। अभी तक की पूछताछ में चैट पीरियड में कुल आय 50 लाख 48 हजार और व्यय 3 करोड़ 12 लाख 37 से अधिक होना पाया जा रहा है, जिससे आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने की प्रबल संभावना है।

उत्तराखंड में पहली बार कोई आईएएस गया जेल

उत्तराखंड के 22 वर्षों के इतिहास में तमाम आईएएस अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। उनकी विभिन्न एजेंसियों ने जांच भी की है। लेकिन, यह पहला मौका है जब कोई आईएएस गिरफ्तार हुआ और फिर उसे जेल भेजा गया।

Check Also

बिग ब्रेकिंग:: खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीण को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने शव को उठाने से किया इंकार

-घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी , लोगों में दहशत रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व …