Breaking News

उत्तराखंड: इस जिले में 12वीं के छात्रों को मिलेगी JEE की निशुल्क कोचिंग, पढ़ें पूरी खबर

पिथौरागढ़ सहयोगी

12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। इसके लिए मुख्य शिक्षाधिकारी और नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कालेज के बीच करार हुआ है। सीमांत में कोचिंग की उचित व्यवस्था नहीं है। गरीब बच्चे कोचिंग के लिए बाहर जा पाने में अक्षम हैं। इसके चलते वे जेईई की समुचित तैयारी नहीं कर पाते हैं। इस समस्या के समाधान में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने विशेष रुचि ली है। उन्होंने जेईई की तैयारी करने वाले बच्चों को निश्शुल्क कोचिंग मुहैया कराने की अभिनव पहल की है।

इसके लिए शिक्षा विभाग और सीमांत इंजीनियरिंग कालेज के संयुक्त प्रयास से आफ लाइन मोड से निश्शुल्क कोचिंग देने का प्रविधान तैयार किया है। समन्वय बनाकर शिक्षा विभाग और एसआइटी को निश्शुल्क कोचिंग देने के लिए कहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के मुख्य शिक्षाधिकारी (सीईओ) और एसआइटी के निदेशक के बीच वार्ता के बाद आफलाइन कोचिंग देने के लिए रूपरेखा तय की गई।

गुरुवार की शाम जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में सीईओ और एसआइटी के निदेशक के बीच तय कार्यक्रम को समुचित ढंग से चलाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, एसआइटी के डा. वीपी जोशी, अखिलेश सिंह, तृप्ति कुमार और कुंदन सिंह देशवाल मौजूद रहे।

इस तरह होगी आफलाइन कोचिंग

प्रथम चरण में केएनयू टाईका पिथोरागढ़, एसडीएम राईका पिथौरागढ़, गंगोत्री गब्र्याल राबाइंका पिथौरागढ़, बीएल साह राबाईका ऐंचोली के छात्र-छात्राओं को आगामी अगस्त से निश्शुल्क कोचिंग दी जाएगी। दूसरे चरण में विकास खंड कनालीछीना, डीडीहाट, बेरीनाग और गंगोलीहाट के विद्यार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी।

Check Also

DA

केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, DA में इतना फीसदी इजाफा

🔊 इस खबर को सुने नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की …