Breaking News

अल्मोड़ा: सीपीआई(एम) नेता व CITU के जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे का निधन

अल्मोड़ा: सीपीआई(एम) नेता व सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया है। वह 59 साल के थे।

शाम करीब 4 बजे के आसपास दिनेश पांडे को अचानक दिल का दौरा पड़ा। परिजन उन्हें चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कल यानी शनिवार को विश्वनाथ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

छात्र राजनीति से जन सरोकारों के साथ जुडे हुई दिनेश पांडे आजीवन सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे। उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है। दिनेश पांडे अपने पीछे अपने माता पिता, पत्नी व बच्चों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

दिनेश पांडे 1990 में कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे। हमेशा जनसरोकारों के प्रति बेबाक, एक आन्दोलनकारी के साथ ही वह संस्कृति से भी जुड़े रहे।

अधिवक्ता दिनेश पांडे के निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों, संस्कृतिकर्मियों, अधिवक्ताओं व पत्रकारों समेत अन्य लोगों ने शोक जताया है।

Check Also

महिलाओं ने बैठकी होली में बिखेरे गीत-संगीत के रंग, नगर में जगह-जगह जम रही महफिल

  अल्मोड़ा: उत्तराखंड के कुमाऊं की पारंपरिक होली की पहचान पूरे देश दुनिया में की …